इमलीसे होने वाले त्वचा को लाभ एवंअपनी त्वचा को इमली कीमदद से चमकदार बनानेके सरल तरीके।
हरव्यक्ति के अंदर चाहतहोती है कि वहअच्छा दिखे क्योंकि जब हम अच्छादिखते हैं तो हमारा कॉन्फिडेंसलेवल बहुत ऊपर होता है और कॉन्फिडेंसलेवल बढ़े होने से हमारे बहुतसारे काम सरलता से सफल पूर्वकपूरे होते हैं, किंतु आजकल की भागदौड़ भरीजिंदगी एवं प्रदूषित वातावरण में हमारी त्वचा कहीं ना कहीं प्रदूषितवातावरण के संपर्क मेंआकर अपनी प्राकृतिक चमक एवं ऊर्जा को खो देतीहै, इसलिए हमारे लिए यह ज़रूरी हैकि हम जिस प्रकारसे मशीनों की सर्विस समय–समय पर करते हैं, उसी प्रकार से अपने शरीरका भी ध्यान रखेंऔर शरीर का एक महत्वपूर्णअंग है त्वचा, तोआइए आज हम जानतेहैं कि इमली कीसहायता से किस प्रकारसे हम अपनी त्वचाको रिफ्रेश कर सकते हैं।
हमेंसे बहुत लोग जानते हैं कि इमली मेंविटामिन ‘सी‘ पाया जाता है तथा विटामिनसी की मदद सेहमें अपने स्कीन का ग्लो वापसलाने में सहायता मिलती है।
इसमें फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशियम, कैल्शियम, एंटी– ऑक्सीडेंट– विटामिन सी, विटामिन ए, और एमिनोएसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें मौजूद तत्व स्कीन को डीपली मोस्चुराइजकरते हैं तथा सेल रिनीवलको प्रमोट करते हैं।
इससे स्किन की इलास्टिसिटी बनीरहती है और चेहरेपर झुर्रियां, रिंकल्स समय से पहले नहींआते, ये स्किन एजिंगको कमकरने में बहुत ही अफेक्टिव है, आइए जानते हैं इस फेशियल कोबनाने की विधि।
(1) सबसे पहले बनाते हैं इमली का क्लींजर पैक
(2) अबजानते हैं इमली का स्क्रब कैसेबनाएं?
इसकेलिए हम को चाहिएएक चम्मच इमली का पेस्ट, एकचम्मच नमक, एक चम्मच दही(अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपदही का प्रयोग करें, अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आपताज़ा मलाई का प्रयोग करें) इन तीनों को अच्छे सेमिलाकर चेहरे की हल्के हाथोंसे स्क्रबिंग करें 3-4 मिनट तक अच्छी स्क्रबिंगके बाद चेहरे को ठंडे पानीसे धो लें यहस्क्रब डेड स्किन सेल को रिमूव करताहै, स्किन को एक्सफोलिएट करताहै, स्किन को क्लीन एंडफ्रेश बनाता है, डेड स्किन सेल्स को रिमूव करताहै, और इससे स्किनक्लियर और पोलिश होजाती है अगर आपकेचेहरे पर बहुत ज़्यादावाईटहेडस यह ब्लैक हेड्सहैं तो आप फेशियलस्टीम भी ले सकतेहैं।
(3) अब आगे जानतेहैं कि इमली काटोनर कैसे बनाएं?
2 से3 मिनट के लिए चेहरेको सूखने दीजिए उसके बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लीजिए, पपीते में नेचुरल एंजाइम्स होते हैं जो स्किनको हील करके स्किन के पीएच कोएडजस्ट करते हैं और स्किन कोसॉफ्ट एंड ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।
(4) अब हम जानतेहैं इमली का फेस मसाजक्रीम कैसे बनाएं?
(5) आइए जानते हैं कि इमली काफेस पैक कैसे तैयार करें?
10-15 मिनट तक अच्छे सेफेस पैक को सूख जानेदें, जब सूख जाएउसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धोलें यह फेस पैकएंटी इन्फ्लेमेटरी, और एंटीऑक्सीडेंट सेभरपूर होता है, स्किन को हील करताहै, और स्किन केऑयल को बैलेंस करताहै तथा पिंपल और एक्ने कोखत्म करता है और स्किनकी हाइड्रेशन को मेंटेन करताहै।
(6) आइए जानते हैं कि हम इमलीका इंस्टेंट फेस पैक कैसे तैयार कर सकते हैं?
10-15 मिनट सूखने दें उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धोलें यह भी आपकेचेहरे पर काले दाग–धब्बे हटाने में मदद करेगा, चेहरे को डीपली नरीशकरता है, और चेहरे कीसभी प्रॉब्लम्स को हील करताहै।